Our Courses

Sr Course Name Duration
1 CCC - Course On Computer Concept 3 Months
2 BCC - Basic Computer Course 3 Months
3 DCA - Diploma In Computer Application 6 Months
4 DAM - Diploma in Accounting Management 6 Months
5 ADCA - Advance Diploma In Computer Application 12 Months
6 ADCHN - Advance Diploma In Computer Hardware Networking 12 Months
7 PGDCA - Post Graduate Diploma In Computer Application 12 Months

सी.सी.सी

​परिचय: इस पाठ्यक्रम को साधारण जनता को मूलभूत स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम की कल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कम्प्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और इस प्रकार जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी का प्रसार अधिक एवं तेजी से करने में योगदान देने के लिए की गई है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति अपने व्यक्तिगत/व्यावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर जानकारी देखने, डाक प्राप्त करने तथा भेजने, अपना व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मूलभूत प्रयोजनों से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकेगा। इससे छोटे व्यावसायिक समुदायों, गृहवधुओं आदि को अपने लेखे कम्प्यूटर के प्रयोग के जरिए तैयार करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में सहायता मिलती है। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।

पात्रता : उम्मीदवार निम्नलिखित तीन मोडों के जरिए नाइलिट सीसीसी परीक्षा में बैठ सकता है और प्रत्येक मोड के लिए पात्रता के मानदण्ड उनके सामने बताए गए हैं :

2.1 नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी, जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई है – किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा ;

2.2 सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार जिन्हें सीसीसी आयोजित करने के लिए नाइलिट से अनूठी पहचान संख्या प्राप्त हुई है – किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा ; और

2.3 सीधे आवेदनकर्ता (प्रत्यायित पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण लिए बिना अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त किसी विद्यालय/महाविद्यालय से प्रायोजित नहीं होकर) - किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।

अवधि : इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है :

i)

थ्योरी 

25 घंटे

ii)

ट्यूटोरियल

5 घंटे

iii)

प्रैक्टिकल  

50 घंटे

यह पाठ्यक्रम मुख्यतः दो सप्ताह का गहन पाठ्यक्रम होगा।

पाठ्यक्रम का आयोजन कौन कर सकता है : सीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी स्व-अध्ययन मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।   

परीक्षा : नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन दिए गए कार्यक्रम के कैलेण्डर के अनुसार किया जाएगा :  

परीक्षा फीस : सीसीसी के लिए परीक्षा फीस 590/- रु. है (500/- रु. परीक्षा फीस + 90/- प्रकिया प्रभार) जिसका भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा।

मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी)

​परिचय:

बीसीसी का उद्देश्य :  समग्र रूप में कम्प्यूटर साक्षरता के उद्देश्य को हासिल करने के प्रयास के रूप में, नाइलिट ने “मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी)” नामक एक नया कार्यक्रम आरम्भ किया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य कार्य के माध्यम से प्रशिक्षण पर अधिक जोर देते हुए मूलभूत स्तर पर कम्प्यूटर का परिचय प्रदान करना है। आरम्भ में इस पाठ्यक्रम की कल्पना विशेष रूप से आईटीआई तथा आईटीसी के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर के मूलभूत सिद्धान्तों पर एक पाठ्यक्रम शुरू करने की अवधारणा के रूप में की गई थी। लेकिन, कई श्रेणियों में इस पाठ्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ी है। बीसीसी को वर्ष 2011 में आरम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में व्यावसायिक तथा वैयक्तिक प्रयोजनों से कम्प्यूटरों का प्रयोग कर सकता है। इस पाठ्यक्रम को पूरा कर लेने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति कम्प्यूटर साक्षर बन जाएगा और निम्नलिखित के लिए सक्षम बनेगा :

  • प्रयोक्ताओं को उपलब्ध कम्प्यूटर तकनीकों का प्रयोग करने में आत्मविश्वास प्राप्त करना;
  • कम्प्यूटरों तथा शब्दावली के मूल तत्वों को पहचानना;
  • डेटा, सूचना तथा फाइल प्रबंध को समझना;
  • वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट एवं प्रस्तुतीकरण सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके दस्तावेज तैयार करना;
  • कम्प्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट को समझना;
  • इंटरनेट देखना, सूचना-सामग्री की खोज करना ई-मेल तथा साथियों के साथ मिलकर काम करना;
  • ई-शासन अनुप्रयोगों का प्रयोग करना;
  • विद्यमान कुशलता में सुधार करने तथा नई कुशलताएँ सीखने के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करना।

पात्रता : विद्यार्थी निम्नलिखित मोडों के माध्यम से नाइलिट बीसीसी परीक्षा में बैठ सकते हैं :

2.1 नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी, जिन्हें बीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई है तथा जिनके पास ई-अस्थायी सं. है – किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा ;

2.2 सीधे आवेदनकर्ता - किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा ;

अवधि : इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 36 घंटे हैं, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं :

i)

थ्योरी 

10 घंटे

ii)

ट्यूटोरियल

4 घंटे

iii)

प्रैक्टिकल  

22 घंटे

पाठ्यक्रम का आयोजन कौन कर सकता है : बीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें बीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी स्व-अध्ययन मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित बीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।   

परीक्षा : नाइलिट द्वारा बीसीसी परीक्षा का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार तथा रविवार में किया जाता है। कार्यक्रमों की अनन्तिम समय-सूची/कैलेण्डर दिए अनुसार है :  

परीक्षा फीस : बीसीसी के लिए परीक्षा फीस 225/- रु. है (200/- रु. परीक्षा फीस + समय-समय पर लागू 12.36% का सेवा कर) जिसका भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा।